बुधवार, 31 मार्च 2010

epitaph

कटी कलाई
बहा समुन्दर
किधर का किस्सा
किधर चलेगा

लाद चला था
सारी दुनिया
रिश्ते नाते
और सन्नाटे
जहाँ चलाये उसका मौला
उधर चला था
उधर चलेगा

सब कुछ देखा
फिर कुछ जाना
की मुहब्बत किया बहाना
निचोड़ी रातों से नींद सारी
गुज़र गया एक और ज़माना
 न पूछो उससे खुदा के बन्दे
हुआ है बरसों से वो दीवाना
आनी जानी दुनिया सारी
लगा रहेगा आना जाना
 सफ़र तो बस दिल का  तय था
उधर से ही रास्ता खुलेगा

अगले मोड़ कब्र है उसकी
उधर ठिकाना वही मिलेगा
----------२०१०--आनंद झा ------

1 टिप्पणी: