सोमवार, 25 मार्च 2013

kranti ke khilaf

कई लोग मार डाले पिछले ज़मानों में
समाज की engineering के बहाने
क्रांतिकारियों ने

इंसान आज भी
उतना ही दोगला है
जितनी कि  उसकी क्रांति

क्या हक है
एक क्रांति को
ये कहने का
की उसके द्वारा बदला जायेगा
इंसान की प्रकृति का बहाव- बनाव
और क्या हक है
समाज को फिर नए सिरे से बाँटने का
काटने का

हकीकत से भागने के
और नयी हकीकत बनाने के
अपने आप को नयी मानवीय संरचना का architect कहलाने के

ये खतरनाक खूनी चुतियापे हैं

क्रांति सिर्फ निजी होती है
एक की दूसरे के खिलाफ
बाकी सब भेडचाल है
hero खोजने और कहलाने के तरीके हैं

इंसान को उसके जड़ से बदलने से बचने के तरीके हैं 

शनिवार, 23 मार्च 2013

nani aur dadaji ke liye

हम कई लोगों की उँगलियाँ पकड़ के चलते हैं
उनकी गोद में चहकते हैं
उनपर हक जताते हैं
उनसे फ़र्माइशें  करते हैं
उनके खिलाफ बगावत करते हैं
झगड़ते हैं
उनको गलत करार देते हैं
उनसे दूर जाते हैं
उन्हें समझाते हैं
एक नयी दुनिया में घसीटते हैं
और फिर इंतज़ार करते हैं
उनके किश्तों में सूखने का
झड़ने का गलने का
और फिर लकड़ी के एक गट्ठर पे
हमारे हाथों जलाये जाने का

और क्या अहेद ए वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं जुदा होते हैं 

meri ma ke liye

मैं तुमको याद करता हूँ
तुम दिलचस्प नहीं थे
पर मेरे अपने थे
आज भीड़ है मेरे इर्द गिर्द दिलचस्प लोगों की
पर अपना कोई भी नहीं

अब मैं रिश्ता नहीं जोड़ पाता
बातें नहीं कर पाता
बस चुप्पी के अँधेरे में टटोलता रहता हूँ वो हाथ
जिन्हों ने मुझे कभी शहर जाने वाली रेल के डिब्बे में बिठाया था

उन हाथों को चूम नहीं पाता
बस भागता फिरता हूँ उसकी तलाश में
जिससे भागता रहा  हूँ इतने बरसों से

कभी देखता हूँ सपनों में
के तुम किसी किनारे में
थामोगे मुझको
और ये बताओगे
के कैसे पिया जाता है
चुस्कियों में धीरे धीरे
अकेलेपन का ज़हर 

-

बेहिसाब दर्द है
अन्दर भी और बाहर भी
आवाज़ है जो हलक में छुप कर के कहीं बैठी है

आओ कहीं बैठ कर शराब पियें
दिल जलाएं
उसकी आग में दर्द के टुकड़े गलाएँ
और रात भर जागी आखों को कहें
आज बड़े ज़माने बाद
मस्त नींद आएगी