रविवार, 11 अगस्त 2013

imaraton ke bare mein

मलबा ही आखिरी पड़ाव है
हर ईमारत का
फिर भी कितनी इमारतें खडी करता है
हर बार आदमी

और हर बार
बनाने का रोमांस
गिराता है एक बने ईमारत की नीव

सत्य किसी भी ईमारत का
उसके होने में नहीं
उसके बनने और बिगड़ने में है
उस dialectic में है
जो देख रही है
ऐसी कई अनगिन इमारतों को
बनते बिगड़ते हुए