मंगलवार, 9 मार्च 2010

bol jamoore

खोज उसे
जो चुप बैठा है बीच तुम्हारे
जो उगता उगता गल जाता है साँझ सकारे
चल ढूंढ अठन्नी आँख की कन्नी
कूल किनारे ढूंढ
बूझ पहाडा अट्ठारह का
खोज बहारें ढूंढ

खोज उसे
कर गीली गीली पाशा
खोज मदीना ढूंढ
भरी दुपहरी सी दुनिया में
एक दिन जीना ढूंढ

आँख मिली देखा क्या तुमने
ख्वाब रहा न ख्वाब
दुनिया बनी बना ये झंझट
क्या सच क्या है ख्वाब

चलती रहे ये गाड़ी तेरी
ख्वाब कमीना ढूंढ

खोज उसे

---------आनंद झा---२००४-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें