क्या लिखूं तुमपर
मुझे नहीं पसंद की मैं अल्फाजों में तुम्हें याद रखूं
ये कब्रिस्तान है
यहाँ मुर्दे गाड़े जाते हैं
अशारों के ताबूत में लपेटकर
मुझे तुम्हें देखना पसंद है
इस हद तक
कि मैं कह सकूं तुमने कल बाल बांधे थे
और लपेटी थी एक फिरोजी शाल
और काफी हड़बड़ी में थे
मुझे टहलना पसंद है तुम्हारे साथ
चुप रहकर बाँटना एक कोहरे में डूबा हुआ रास्ता
मुझे ये पसंद है की मैं तुम्हें नाराज़ करू , झगडा करूँ और फिर तुम मुझे पास बिठाकर समझाओ
मुझ पे चिल्लाओ
मुझे तुम्हारी प्लेट से ज़यादा खाना पसंद है
मुझे तुम्हारे साथ जीना पसंद है
तुम्हें सुनना पसंद है
तुम्हें याद करना पसंद नहीं
मुझे तुम्हारे साथ खो जाना पसंद है
और फिर एक लम्बी तलाश के बाद मिल जाना
और फिर पूरी रात गपियाना
मुझे तुम्हारा खोना पसंद नहीं
तुमपे लिखना पसंद नहीं
ये कागज़ी खोखलापन
और उसमें तुमको उकेरना पसंद नहीं
kya bolein bhaiya....amazing!!!
जवाब देंहटाएंise baar baar padhne ka mann karta hai...kuchh hai ismein jo shabdon ke pare hai...
जवाब देंहटाएंये कागज़ी खोखलापन
जवाब देंहटाएंऔर उसमें तुमको उकेरना पसंद नहीं
gehri baat hai
please collect all the poems from 2010 to 2013 and meet a publisher....
जवाब देंहटाएं