रिश्ता दरख्वास्त है
हक़ नहीं है
एक पेड़ की छाँव
क्या पेड़ का इरादा है
या उसके वज़ूद का हिस्सा
क्या पेड़ इंकार कर सकता है
छाँव देने से
क्या हम-तुम
अलग हैं
पेड़ों से
क्या मुहब्बत आदमी की फितरत है
या उसका इरादा
हक़ नहीं है
एक पेड़ की छाँव
क्या पेड़ का इरादा है
या उसके वज़ूद का हिस्सा
क्या पेड़ इंकार कर सकता है
छाँव देने से
क्या हम-तुम
अलग हैं
पेड़ों से
क्या मुहब्बत आदमी की फितरत है
या उसका इरादा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें