शनिवार, 11 जनवरी 2020

rishta

रिश्ता दरख्वास्त है
हक़ नहीं है

एक पेड़ की छाँव
क्या पेड़ का इरादा है
या उसके वज़ूद का हिस्सा

क्या पेड़ इंकार कर सकता है
छाँव देने से

क्या हम-तुम
अलग हैं
पेड़ों से

क्या मुहब्बत आदमी की फितरत है
या उसका इरादा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें