वो देखती भी नहीं
मैं दरिया सा बहा जाता हूँ
वो किनारे पे खड़ी
दिन को शाम करती है
उसकी बातें दिए सी जलती रहती हैं
बारिश में गूंजते हैं झींगुर
मैं किताब के पन्नों में
उसकी शक्ल डाल कर बैठा हूँ
दुनिया हर रोज़
फ़र्क़ बढ़ा देती है
हौसले मिटा देती है
मुहब्बतें मेरी बैरंग चिट्ठियों की तरह
घूम कर मेरे सिरहाने आती है
कहानियां सुनती है
सुबह के धुंधलके में
कहीं दूर निकल जाती है
मैं दरिया सा बहा जाता हूँ
वो किनारे पे खड़ी
दिन को शाम करती है
उसकी बातें दिए सी जलती रहती हैं
बारिश में गूंजते हैं झींगुर
मैं किताब के पन्नों में
उसकी शक्ल डाल कर बैठा हूँ
दुनिया हर रोज़
फ़र्क़ बढ़ा देती है
हौसले मिटा देती है
मुहब्बतें मेरी बैरंग चिट्ठियों की तरह
घूम कर मेरे सिरहाने आती है
कहानियां सुनती है
सुबह के धुंधलके में
कहीं दूर निकल जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें