गुस्सा कहाँ निकालें
कमज़ोर का गुस्सा क्या होता है
कैसा होता है
क्या होता है जब एक आदमी की भूख एक करोड़ लोगों का टाइम पास बन जाती है
जब उसका शक़ कि वो भेड़ियों के बीच पैदा हुआ था
यकीन में बदल जाता है
और जब उसके अंदर का भेड़िया उलझ जाता है उसके अंदर के इंसान के साथ
और उसके अंदर का संसार
फट पड़ता है
उसके बाहर के संसार के साथ
चीख है उसकी
मगर उसको भी पता है
इसका हासिल क्या मिला है
कहाँ जाये वो लेकर
इतना सारा गुस्सा
कमज़ोर का गुस्सा क्या होता है
कैसा होता है
क्या होता है जब एक आदमी की भूख एक करोड़ लोगों का टाइम पास बन जाती है
जब उसका शक़ कि वो भेड़ियों के बीच पैदा हुआ था
यकीन में बदल जाता है
और जब उसके अंदर का भेड़िया उलझ जाता है उसके अंदर के इंसान के साथ
और उसके अंदर का संसार
फट पड़ता है
उसके बाहर के संसार के साथ
चीख है उसकी
मगर उसको भी पता है
इसका हासिल क्या मिला है
कहाँ जाये वो लेकर
इतना सारा गुस्सा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें