शाम तक बरसता रहा 
अब पत्तों पे जा के अटका है
एक घडी को ठहरा है ये बूंदों का काफिला 
---------------
रात ऐंठी रही 
बैठी रही दरवाज़े पे
सुबह की ट्रेन तुम्हारी ज़रूर छूटेगी 
-------------------
अकेला हो गया है बूढा बरगद 
न पत्तियां न घोसले चिड़ियों के
लकडहारे ने तेज़ की कुल्हाड़ी अपनी 
-------------------
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें