हम गुज़रते रहे हैं 
इन दरख्तों के बीच 
तुम्हारी याद की पगडंडियों पर 
वक़्त कमबख्त गुज़रता ही नहीं 
---
मंदिर में बंधी चुन्नियों में 
तुम्हारा नाम लेकर 
अनगिनत गिरहें बांधी मैंने 
एक गिरह आ कर खोल जाना , मैंने जिंदगी बांधी है कहीं
-------------
अपना रसूख है 
वफ़ा personal होती है मियां 
प्यार खुद में रखो तो दर्द नहीं होता है
--------------------------
न रस्ते बनाये 
न चला किसी के क़दमों पर 
यहीं खड़ा रहा नुक्कड़ के नीम तले
ज़माने आज भी चुप चाप ही फिसलते हैं
----------------------------
 
Lovely.....:) Loved it!
जवाब देंहटाएं