एकांत क्या है
वो द्वार क्या है
जिसके उस पार
सुनाई नहीं देता शोर
अपने अंतस का भी नहीं
क्यों भागता है मन
शोर से दूर
अपने अन्दर के कोलाहल को
एक जिन्न की तरह बोतल में कैद करने की
कोशिश करता है
और किधर पहुँचता है, कहाँ फ़ेंक आता है बोतल
किसी ने देखा है
एकांत कुछ नहीं होता
वो द्वार क्या है
जिसके उस पार
सुनाई नहीं देता शोर
अपने अंतस का भी नहीं
क्यों भागता है मन
शोर से दूर
अपने अन्दर के कोलाहल को
एक जिन्न की तरह बोतल में कैद करने की
कोशिश करता है
और किधर पहुँचता है, कहाँ फ़ेंक आता है बोतल
किसी ने देखा है
एकांत कुछ नहीं होता