सांस ठहरी रहेगी
जब तक तुम ठहरे रहोगे
इसकी ड्योढ़ी पर
इसको इंतज़ार करना आता है
दिल की तरह ये बेताब नहीं होती है
इसको पता है वक़्त कभी कम पड़ता
इसको पता है हम कभी कम नहीं पड़ते
बस होते नहीं हैं जब वो पल गुज़रता है
अपने पूरे ख़ुलूस के साथ
साँस लय पर चलती है
समझती है कि तबले की झोंक पे
उतरते चढ़ते
उसको अगली लहर मिलेगी
किनारे की तरफ जाती
थाम कर चलना तुम मेरी सांस का हाथ
इसकी नब्ज़ तुम्हारी जुम्बिशों की आशना है