मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

benami

क्या होता है
अपने नाम का पराया हो जाना
उसे दे देना किसी जुड़वाँ को
या दरवाज़े पर name plate पे अटका देना
कचरे की थैली में रख के , दरवाज़े के बाहर छोड़ देना
या किसी बोर्डिंग में पढने भेज देना और साल में एक बार मिलना

इस पहचान की दूकान पे लगा हूँ मैं
जब तक कुछ पैसे जमा हो जाएँ
बेनाम मुल्कों के सफ़र के लिए

कहीं देखो तो कंधे पे हाथ रख देना
पूछना " अबे  कैसे हो यार "
और हो सके तो याद रखना मुझे
मेरे नाम के  बगैर

2 टिप्‍पणियां:

  1. कहीं देखो तो कंधे पे हाथ रख देना
    पूछना " अबे कैसे हो यार "
    और हो सके तो याद रखना मुझे
    मेरे नाम के बगैर

    wah...man ko chhoo gyi ...aapki ye rachna

    जवाब देंहटाएं
  2. इस पहचान की दूकान पे लगा हूँ मैं
    जब तक कुछ पैसे जमा हो जाएँ
    बेनाम मुल्कों के सफ़र के लिए
    sundar kalpana

    जवाब देंहटाएं