क्या होता है
अपने नाम का पराया हो जाना
उसे दे देना किसी जुड़वाँ को
या दरवाज़े पर name plate पे अटका देना
कचरे की थैली में रख के , दरवाज़े के बाहर छोड़ देना
या किसी बोर्डिंग में पढने भेज देना और साल में एक बार मिलना
इस पहचान की दूकान पे लगा हूँ मैं
जब तक कुछ पैसे जमा हो जाएँ
बेनाम मुल्कों के सफ़र के लिए
कहीं देखो तो कंधे पे हाथ रख देना
पूछना " अबे कैसे हो यार "
और हो सके तो याद रखना मुझे
मेरे नाम के बगैर
अपने नाम का पराया हो जाना
उसे दे देना किसी जुड़वाँ को
या दरवाज़े पर name plate पे अटका देना
कचरे की थैली में रख के , दरवाज़े के बाहर छोड़ देना
या किसी बोर्डिंग में पढने भेज देना और साल में एक बार मिलना
इस पहचान की दूकान पे लगा हूँ मैं
जब तक कुछ पैसे जमा हो जाएँ
बेनाम मुल्कों के सफ़र के लिए
कहीं देखो तो कंधे पे हाथ रख देना
पूछना " अबे कैसे हो यार "
और हो सके तो याद रखना मुझे
मेरे नाम के बगैर