वो लादादात बहते अश्कों में 
हमारी कश्ती का सफ़र जारी है
हमारी कश्ती का सफ़र जारी है
न बुलाना चाहता हूँ पास
न दूर जा के बैठूंगा 
खिडकियों में बंद हो कर देखूँगा 
तुम्हारे चेहरे के बदलते मौसम 
हयात ए इंतज़ार 
बड़ा मीठा सा ज़हर है जानम
हम इसको पिए जाते हैं 
ये हमको पिए जाता है  
 
हयात ए इंतज़ार
जवाब देंहटाएंबड़ा मीठा सा ज़हर है जानम
हम इसको पिए जाते हैं
ये हमको पिए जाता है
WAH KYA BAAT HAI.....
JAI HIND JAI BHARAT