तुमसे प्यार करते करते
डर सा जाता हूँ
अलग होकर तुम्हारे साथ साथ
नहीं चल पाता
अनचीन्ही पगडंडियों में
फासलों के जन्मे हुए हैं
अगले सारे दिन
उन सभी दूरियों का विस्तार
नदी के दो सिरों सा
शांत
बस ताकता हुआ
जड़
अपने और तुम्हारे बीच
वक़्त के बहाव की कल्कलें सुनता
अपने डर को अपने गले में बांधे
उसके साथ जीता हुआ
अपने समय का इंतज़ार करता
मेरे ममेतर
दूसरे छोर पर तुम खड़े हो
और मैं तय नहीं कर पाता
एक नदी का विस्तार
जो निर्बाध बह रही है
हमारे बीच सदियों से
डर सा जाता हूँ
अलग होकर तुम्हारे साथ साथ
नहीं चल पाता
अनचीन्ही पगडंडियों में
फासलों के जन्मे हुए हैं
अगले सारे दिन
उन सभी दूरियों का विस्तार
नदी के दो सिरों सा
शांत
बस ताकता हुआ
जड़
अपने और तुम्हारे बीच
वक़्त के बहाव की कल्कलें सुनता
अपने डर को अपने गले में बांधे
उसके साथ जीता हुआ
अपने समय का इंतज़ार करता
मेरे ममेतर
दूसरे छोर पर तुम खड़े हो
और मैं तय नहीं कर पाता
एक नदी का विस्तार
जो निर्बाध बह रही है
हमारे बीच सदियों से