तेरे शहर की हवाओं से ये दरयाफ्त करता हूँ
वोही जो दूर किसी गुमनाम वतन से
समुन्दर के ऊपर बहती हुई
उड़ाती रहती है मेरे छत पे सूखते हुए कपडे
मैं भी किसी गुमनाम वतन का बाशिंदा हूँ
किस कदर आया इस शहर में मुझे मालूम नहीं
नहीं लगता है मुझको अपना यहाँ कुछ भी
कैसे जाते हैं वापस लौट के खुद के घर को
अजनबी होता हूँ हर उस घर में
जिसे अपना घर बुलाया करता था
समंदर हैं या पहाड़ हैं मेरे
या खेत हैं लहलहाते मीलों फैले
या पतली संकरी गलियां है तंग रस्ते हैं
या शीशे के मीनार जिसमें फिलहाल आजकल मैं रहता हूँ
हवाओं से पूछता हूँ हर रोज़ छत पे मैं
कैसे खानाबदोश हो के जीते हैं
वोही जो दूर किसी गुमनाम वतन से
समुन्दर के ऊपर बहती हुई
उड़ाती रहती है मेरे छत पे सूखते हुए कपडे
मैं भी किसी गुमनाम वतन का बाशिंदा हूँ
किस कदर आया इस शहर में मुझे मालूम नहीं
नहीं लगता है मुझको अपना यहाँ कुछ भी
कैसे जाते हैं वापस लौट के खुद के घर को
अजनबी होता हूँ हर उस घर में
जिसे अपना घर बुलाया करता था
समंदर हैं या पहाड़ हैं मेरे
या खेत हैं लहलहाते मीलों फैले
या पतली संकरी गलियां है तंग रस्ते हैं
या शीशे के मीनार जिसमें फिलहाल आजकल मैं रहता हूँ
हवाओं से पूछता हूँ हर रोज़ छत पे मैं
कैसे खानाबदोश हो के जीते हैं